22 Dec 2013

ye dost bhi...


ये दोस्त भी अजीब होते है, देने पे आये तो जान दे दे...
लेने पे आये तो हसी तक चीन लेते है!
कहने पे आये तो दिल के तमाम राज़ बोल दे,
छुपाने पे आये तो ये भी न बताये कि आखिर खफा क्यों है!
नाराज़ होगये तो सांस तक ना लेने दे,
मनाने के लिए अपनी साँसों को भी वो वार दे!
इसी लिए कहते है, दोस्त ज़िन्दगी में नहीं मिलते,
ज़िन्दगी दोस्तों से मिलती है।

                  -Anon